Home Chattisgarh अनुष्का सोन बनी पहली “मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़” 

अनुष्का सोन बनी पहली “मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़” 

66
दुर्ग।
डॉ.जगदीश चंद्र सीईओ और प्रधान संपादक (निजी समाचार चैनल) के मुख्यआतिथ्य मे छत्तीसगढ़ के दुर्ग स्थित महिंद्रा रिसोर्ट में अनुष्का सोन पहली “मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़” चुनी गई।
दुर्ग स्थित महिंद्रा रिसोर्ट में पहली बार मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता का आयोजन 25 जुलाई 2024 को शाम 4 बजे किया गया। यह वही प्रतियोगिता है जिसमें सुष्मिता सेन, लारा दत्ता, उर्वशी रौतेला, हरनाज संधू आदि भारत का नाम रोशन कर चुकी हैं। इसमें मिस एशिया पेसिफिक 2024 सोफिया सिंह जज थी । “मिस इंडिया क्लासिक 2024 की स्टेट डायरेक्टर श्रीमती गीत सोन” ने बताया कि डायरेक्टर निखिल आनंद सर के मार्गदर्शन में ग्लैमानंद के बैनर तले आयोजित मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से कुल 13 प्रतिभागी शामिल हुए। जिसमे तीन राउंड हुए फाइनल राउंड में चार प्रतिभागी शामिल हुए अनुष्का सोन,वाची पारख, श्रुति झा,पल्लवी शर्मा जिसमे अनुष्का सोन मिस छत्तीसगढ़ और वाची पारख फर्स्ट रनर अप रहीं। फाइनलिस्ट को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने और फिर वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा विजेता को महिंद्रा रिसोर्ट में डॉ जगदीश चंद्र जी ने ताज पहनाया और सभी विजेताओं और एंकर को 11 हज़ार रुपये के इनामी राशि से सम्मानित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here