Home मध्य प्रदेश तेज़ रफ्तार कार दुघर्टनाग्रस्‍त, पीएचक्यू में पदस्थ बाबू की मौत, 7 घायल

तेज़ रफ्तार कार दुघर्टनाग्रस्‍त, पीएचक्यू में पदस्थ बाबू की मौत, 7 घायल

76

जबलपुर

जबलपुर से कटनी के बीच स्लीमनाबाद के छपारा के पास शनिवार दोपहर तेज रफ्तार कार का पहिया फट गया। रफ्तार की वजह से कार पलट गई। कार में सवार पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ बाबू की जहां मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार के छह लोग बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को दमोहनाका के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहा उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मामले में स्लीमनाबाद थाने की पुलिस जांच कर रही है। स्लीमनाबाद एसडीओपी अ​खिलेश गौर ने बताया कि भोपाल 11 क्वार्टर हबीबगंज निवासी रामबहोर वर्मा (56) पुलिस मुख्यालय भोपाल की प्रबंध शाखा में पदस्थ थे।

वे पत्नी मुन्नीबाई (54), बड़े बेटे आजाद (35) उसकी पत्नी मोनालीसा (32), छोटे बेटे रवीन्द्र प्रताप (33) उसकी पत्नी प्रीति (31), बेटी रेखा (36) और दामाद गीतेश (37) के साथ मैहर जा रहे थे। वहां आजाद के बेटे का मुंडन कराना था।शनिवार सुबह सभी भोपाल से कार से मैहर के लिए रवाना हुए। कार को आजाद चला रहा था। घटना में सभी बुरी तरह जख्मी हो गए। आसपास से गुजर रहे लोगों ने कार सवारों को बाहर​ निकाला।

पुलिस को सूचना दी, तो सिहोरा पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक रामबहोर की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद सभी घायलों को सिहोरा शासकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।

तीन की हालत नाजुक
घटना में गीतेश, रेखा और मोनालिसा बुरी तरह जख्मी हो गए। तीनो को जबलपुर रेफर किया गया, जहां उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहां तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here