Home मध्य प्रदेश इंदौर में कान का झुमका बना महिला की मौत का कारण

इंदौर में कान का झुमका बना महिला की मौत का कारण

10

इंदौर
 तेजाजीनगर थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय रोशनी सांवले की करंट लगने से मौत हो गई। वह घर में पोंछा लगा रही थी। इस दौरान उसका झुमका कूलर से टकरा गया और करंट लगते ही चिपकी रह गई। रोशनी का पति सूरज एक वर्ष पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुका है। टीआइ देवेंद्र मरकाम के मुताबिक घटना भावनानगर (खंडवा नाका) की है।

रोशनी गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे घर में पोंछा लगा रही थी। उस वक्त लाइट नहीं थी। भाई शुभम भकावले के मुताबिक कूलर में हल्का करंट आता था। लाइट जाने के कारण रोशनी निश्चिंत होकर पोंछा लगा रही थी।

रोशनी ने गीले हाथ से कूलर को धकेला तो उसका दायां कान टकरा गया। अचानक लाइट भी आ गई और रोशनी करंट की चपेट में आ गई। करीब 20 मिनट तक रोशनी के बाहर न आने पर लकवाग्रस्त पिता देखने आए तो रोशनी कूलर से चिपकी हुई थी। पूनम ने बेटे शुभम को काल लगाया और पड़ोसियों की मदद से खंडवा रोड के अस्पताल ले गया।

एसी का कम्प्रेशर फटने से फ्लैट में लगी आग

एबी रोड पर शुक्रवार दोपहर एक फ्लैट में आग लग गई। हालांकि दमकलकर्मियों ने समय पर आग पर नियंत्रण भी पा लिया। घटना दोपहर करीब ढाई बजे एमआर-9 स्थित शेखर रेसीडेंसी की है। ट्रांसपोर्ट व्यवसायी कैलाशचंद्र बोहरा के फ्लैट में अचानक एसी का कम्प्रेशर फटा और सिलिंग फाल जलने लगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here