भोपाल। शराब बनाने वाली कम्पनी सोम डिस्टलरी के पार्टनर राधेश्याम सेन ने कम्पनी के पार्टनरों पर उसके हिस्से का पैसे नहीं देने का आरोप लगाया है। उसके आत्महत्या करने के पूर्व कार में बैठकर विडियो बनाकर अपनी पत्नी को भेज दिया। राधेश्याम सेन कहा कि कम्पनी के मालिकों ने सन् 2017 में उसे 15 लाख रुपए दिये थे और उसके पश्चात वह अपनी हिस्सेदारी की मांग करते रहे लेकिन पैसे नहीं दिये।इस विषय में दो वर्ष पूर्व थाने में शिकायत भी दर्ज करायी थी। परन्तु पुलिस ने कोई कार्यवाही की।
राधेश्याम सेन ने हताश और निराशा में विडियो बनाकर शासन से मांग करते शेर आये।वे मरने के बाद उनके हिस्से के लाभ के रूपयों को परिवार को दिलाने की मांग भी की है। वे जहर का सेवन कर अपने कार में ही आत्महत्या कर ली है। थाना टीटी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।