कुम्हारी। टोल प्लाजा कुम्हारी से सुपेला तक बने चारों फ्लाईओवर में खामियां देखने को मिली है। लेकिन कुम्हारी के फ्लाईओवर का एक हिस्सा आनन फानन में रायल इंफ्रास्ट्रक्चर कम्पनी ने बनाकर भारी वाहनों का आवाजाही तो प्रारंभ कर दी गई है लेकिन वाहनों के गुजरने से पुल का ऊपरी हिस्सा हिलने लगे हैं।
लगातार 5 वर्षों से सड़क और फ्लाईओवर के निर्माण में दर्जनों बार खामियां आती रही है, लेकिन लोकसभा चुनाव और भाजपा के प्रदेश सरकार का कार्यभार संभालते ही फ्लाईओवर के दूसरे हिस्से को चालू कर गाड़ियों का आवाजाही प्रारंभ कर दिये गये हैं। इसकी जांच सड़क निर्माण के प्रदेश स्तरीय अनुभवी इंजिनियरो के साथ राष्ट्रीय राज मार्ग के विशेषज्ञों व्दारा भी जांच करने के बाद शुरू की गई है, लेकिन इसके बावजूद फ्लाईओवर में अनेक कमियां नजर आने लगी है और कंपन्न उत्पन्न होने(हिलने) से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। और आनन फानन में दुर्ग से रायपुर जाने वाले फ्लाईओवर को आरंभ कर देना संदेह को जन्म देता है।