Home Uncategorized छत्तीसगढ़ के पूर्व सरकार के शराब घोटाले के मामले में आरोपियों के...

छत्तीसगढ़ के पूर्व सरकार के शराब घोटाले के मामले में आरोपियों के 205 करोड़ की सम्पत्ति को किया ईडी ने किया कुर्क

24
प्रवर्तन निदेशालय(ईडी), रायपुर ने छत्तीसगढ़ राज्य में शराब घोटाले की चल रही जाँच में लगभग 205.49 करोड़ रुपये की 18 चल और 161 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।
ईडी ने आठ पैसे की कमीशन से अपनी जांच शुरू की थी। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला तकरीबन 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक होने का अनुमान है। ईडी (ED) ने कर्रवाई करते हुए भआरोपियों की 18 चल संपत्ति और 161 अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है। ईडी ने सोशल मीडिया साइट पर अटैच की हुई प्रॉपर्टी कीमत करीब 205 करोड़ 49 लाख रुपए बताई है। जिसमें सबसे अधिक सम्पत्ति रायपुर नगर के महापौर के भाई अनवर ढेबर के शंकर नगर रायपुर में स्थित 116 करोड़ के आलिशान बंगला भी हैं।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदे शालय (ED) को बड़ी सफलता मिली है। ईडी ने मामले के आरोपी और पूर्व आईएस अधिकारी अनिल टूटेजा,अनवर ढेबर एवं अन्य की 205.49 करोड़ के चल-अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है। इसी मामले में आरोपी विधू गुप्ता को यूपी एसटीएफ ने ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया था। इसकी कंपनी शराब की बोतलों पर चिपकाने के लिए प्रिज्म होलोग्राफी बनाई थी, जिसके लिए 8 पैसे कमीशन तय किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here