दुर्ग। नगर निगम वार्ड क्रमांक 24 के पार्षद नीतेश यादव को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र के मामले में पद से बर्खास्त कर दिया है।वे कांग्रेस से पार्षद चुने गये थे।
मामले के अनुसार नीतेश यादव ने नामांकन भरने के लिए पिछड़े वर्ग की जाति प्रमाणपत्र के लिए किये गये आवेदन की प्रति प्रस्तुत किये थे। जब भाजपा के हारे हुए पार्षद प्रत्याशी को जानकारी हुई तो वे हाईकोर्ट के शरण में गये थे ,जिसके फैसले में जाति प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया।जिसके आधार पर दुर्ग संभागायुक्त अशोक कुमार राठौर ने वार्ड क्रमांक 24 के पार्षद नीतिश यादव को पद से बर्खास्त कर दिया है। इस मामले में विपक्ष के नेता भोजराज सिन्हा ने कहा की कांग्रेस ने सत्ता का दुरूपयोग कर पार्षद पद को हासिल किया गया था ,जिस पर माननीय न्यायालय ने संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही किया है। न्यायालय के फैसले पर भाजपा के कार्यकर्ताओं में खुशी नजर आ रही है।