पाटन। प्रार्थी विशाल साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.04.2024 को हर्ष साहू एवं उसका भाई जवाहर साहू अपने अन्य साथी कनक चतुर्वेदी, राज साहू, प्रियांशु, एश्वर्य देवांगन, टीकम, करण को लेकर प्रार्थी विशाल के पास गये और जवाहर साहू ने पुरानी रंजीश की बात को लेकर गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी देकर हाथ में रखे गुप्ती नुमा चाकू से प्रार्थी को जान से मारने की कोशिश करने पर, प्रार्थी विशाल अपनी जान बचाकर भागकर अपने घर अंदर घुस गया और दरवाजा बंद कर लिया। प्रार्थी विशाल के घर के अंदर पहले से उसका दोस्त मनीष ठाकुर एवं उसका एक अन्य दोस्त था। तभी हर्ष साहू अपने भाई जवाहर साहू तथा अपने अन्य साथियो के साथ विशाल के घर के पास जाकर सभी एक राय होकर गाली गलौज कर विशाल के घर का दरवाजा तोडकर अंदर प्रवेश कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे तो सभी एक राय होकर मनीष ठाकुर को हाथ मुक्का, लाठी डंडा, तलवार इत्यादि से मारपीट कर चोट पहुंचाने की रिपोर्ट पर थाना नेवई में अपराध क्रमांक 126/2024 धारा 147,148,149,294,506 बी, 307,452 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस व्दारा गठित टीम प्रकरण के आरोपियों की पता तलाश हेतु लगाये गये मुखबीर के जानकारी के अनुसार प्रकरण के मुख्य आरोपी हर्ष उर्फ हुक्कु साहू को दिनांक 23.04.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार थे जिसके संबंध गठित टीम के द्वारा फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही थी फरार आरोपीगण की सूचना मिलने पर आरोपियों 01 कनक उर्फ कनकू चतुर्वेदी पिता धनीराम चतुर्वेदी उम्र 20 वर्ष साकिन बजरंग पारा स्टेशन मरोदा थाना नेवई जिला दर्ग छ.ग.02 प्रियांशु उर्फ द्रविन्द्र छत्री पिता स्व. प्रीतम छत्री उम्र 20 वर्ष साकिन बजरंग पारा स्टेशन मरोदा थाना नेवई जिला दुर्ग छ.ग.03 राज कुमार उर्फ राज साहू पिता ओंकार साहू उम्र 20 वर्ष साकिन सूर्य नगर गौकरण किराना स्टोर के पीछे नेवई थाना नेवई जिला दुर्ग छ.ग.04 एश्वर्य उर्फ अज्जु कुमार देवांगन पिता अशोक कुमार देवांगन उम्र 24 वर्ष साकिन शंकरपारा स्टेशन मरोदा थाना नेवई जिला दुर्ग छ.ग. 05 टीकम ठाकुर उर्फ कारलोस पिता नोहर ठाकुर उम्र 23 वर्ष साकिन बजरंग पारा स्टेशन मरोदा थाना नेवई जिला दुर्ग छ.ग. को पकडा गया जिसे पूछताछ करने पर प्रार्थी एवं मुर्त० के साथ घटना दिनांक को मारपीट करना बताया। आरोपीगण द्वारा अपराध घटित करने पर गिरफ्तार कर धारा 147,148,149,294, 506वी, 307,452 भादवि जोडने धारा 25 आम्र्स एक्ट दर्जकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य फरार आरोपीगणों की पता तलाश की जा की जा रही है।