भिलाई। थाना प्रभारी जामुल केशव राम कोशले, थाना प्रभारी छावनी उ.नि. चेतन सिंह चन्द्राकर, थाना प्रभारी पुरानी भिलाई पीला दाउ चंद्रा, एवं थाना प्रभारी दुर्ग महेश ध्रुव के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था ।
विशेष सूत्र से पता चला कि एक व्यक्ति जो पूर्व में जिला रायपुर से वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था। वह व्यक्ति वाहन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में जामुल क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना पर तत्परता से घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम लक्ष्मण बारले उम्र 23 साल, निवासी केडिया रोड कुम्हारी बताया। तथा उक्त वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अन्य दर्जनों वाहनों के चोरी करने की बात स्वीकारी ।उसने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों थाना सुपेला से 01 मोटर सायकल, थाना जामुल से 02 मोटर सायकल एवं 01 एक्टिवा, थाना छावनी से 01 एक्टिवा, थाना पुरानी भिलाई से 01 मोटर सायकल, थाना मोहन नगर क्षेत्र से 02 मोटर. सायकल एवं 01 एक्टिवा, थाना दुर्ग कोतवाली से 01 एक्टिवा कुल 06 नग मोटर सायकल एवं 04 नग एक्टिवा वाहन चोरी करना स्वीकार किया।आरोपी के कब्जे से उक्त चोरी की मोटर सायकल एवं एक्टिवा बरामद कर जप्त किया गया अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में सउनि पूर्ण बहादूर, आरक्षक नरेन्द्र सहारे, जुगनु सिंह, संतोष गुप्ता, अनुप शर्मा, पन्ने लाल, उपेन्द्र यादव, विक्रांत यदु एवं थाना जामुल, मोहन नगर स्टाफ की उल्लेखनीय भूमिका रही।