Home Chattisgarh आज से रजिस्ट्री में मिली छूट को वित्तमंत्री ने किया खत्म: जिला...

आज से रजिस्ट्री में मिली छूट को वित्तमंत्री ने किया खत्म: जिला पंजीयन विभाग और जनता दोनों असमंजस में

58

रायपुर। सत्ता में भाजपा के काबिज होने प्रथम वर्ष में शासन और जनता सरकार की घोषणाओं से असमंजस की स्थिति में है।

 वृत्त मंत्री ओम प्रकाश चौधरी ने घोषणा की है कि पूर्व कांग्रेस की सरकार ने जमीन रजिस्ट्री करने में लगने वाले स्टांप ड्यूटी में 30% की छूट दी थी,जिसे वर्तमान सरकार ने निरस्त कर नया गाईड लाईन पूर्ववत करने के आदेश दिये हैं। चूंकि अभी आचार संहिता लागू है अतः अभी लागू नहीं किया जा सकता है।ऐसी स्थिति में मुख्य पंजीयक पुष्पलता ध्रुव से पूछे जाने पर उन्होने अनभिज्ञ्यता जाहिर किये और कहा कि जब तक शासन के आदेश नहीं मिलते हमें गाईड लाईन बदलने का अधिकार नहीं है।
ऐसी स्थिति में भूमि रजिस्ट्रीकर्ता के समक्ष यह समस्या उत्पन्न हो गई है कि वे क्रय किये गये भूमि को कौन से गाईड लाईन से पंजीयन कराने शुल्क जमा करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here