Home Chattisgarh भिलाई श्रमिक सभा के पदाधिकारियों का होली मिलन समारोह आयोजित

भिलाई श्रमिक सभा के पदाधिकारियों का होली मिलन समारोह आयोजित

31

भिलाई । इंडियन कॉफ़ी हाउस सुपेला में भिलाई श्रमिक सभा के पदाधिकारियों का होली मिलन समारोह आयोजित हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रमोद कुमार दास ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष राउरकेला मजदूर सभा H M S सह प्रदेश सचिव हिन्द मजदूर सभा उड़ीसा) व अध्यक्षता श्री एच एस मिश्रा अध्यक्ष भिलाई श्रमिक सभा सह कार्यवाहक अध्यक्ष हिन्द मजदूर सभा छत्तीसगढ़ ने की सर्वप्रथम अतिथि देवभव की तर्ज पर श्री जे के गहिने ने मुख्य अतिथि श्री प्रमोद कुमार दास का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया श्रीमती दास का स्वागत श्री विशाल कुमार ने किया भिलाई श्रमिक सभा के अध्यक्ष श्री एच एस मिश्रा का स्वागत श्री एन के देशलहरे ने किया कार्यवाहक अध्यक्ष श्री जी जोगेन्द्र राव का स्वागत श्री एच एन भारती ने श्री प्रेम सिंह चन्देल का स्वागत श्री ए चिन्नय्या ने विशिष्ट अतिथि श्रीदेशराज जी का स्वागत श्री टीकाराम साहू ने किया स्वागत के पश्चात मुख्य अतिथि श्री प्रमोद दास ने सभी साथियों को होली की शुभकामना के साथ अपने उद्बबोधन में सभी कर्मचारियों की समस्याओं पर खुल कर चर्चा की कहा उच्च प्रबन्धन कर्मचारियों की हर जायज मांगो पर भी टाल मटोल वाला रवय्या अपना रहा जब प्रबन्धन इसके पहले नाइट शिफ्ट अलाउंस 250 रुपये तय कर चुका था तब पुनः 160 रुपये से तोल मोल करना उनके मानसिक दिवालियापन को उजागर करता है कर्मचारियों के बगैर किसी भी संयंत्र में उत्पादन करना सम्भव नही प्रबन्धन अपनी हठधर्मिता छोड़ कर खुले दिल से श्रमिकों के समस्त लम्बित मांगो को पूरा करे। श्री एच एस मिश्रा ने भी अपने उदबोधन में कर्मचारियों को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि हम सभी को एक जुट होकर प्रबन्धन की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करना होगा। भिलाई श्रमिक सभा के कार्यवाहक अध्यक्षद्वय श्री प्रेम सिंह चन्देल व श्री जी जोगेंद्र राव ने भी सभी कर्मचारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि हमे अब रणनीति बनाकर प्रबंधन के विरुद्ध संघर्ष करना होगा। श्री देवेंद्र कुमार सिंह ने भी सभी साथियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब साथी अपने वरिष्ठों के मार्गदर्शन में संघर्ष का हर रास्ता तय कर अपनी मंजिल तक पहुंचेगे उन्होंने अपने युवा साथियों से आव्हान किया कि आप लोग अपना समय अपने संगठन को भी दें अकेले कोई नेता या यूनियन संघर्ष नही कर सकती आप सब अपने को संगठित करें इस कार्यक्रम में श्री एच एस मिश्रा श्री प्रेम सिंह चन्देल श्री देवेंद्र कुमार सिंह श्री जी जोगेंद्र राव श्री जे के गहिने श्री एन के देशलहरे श्री सोनवाने श्री विशाल कुमार श्री अनु कुमार श्री शेषनाथ सिंह श्री रमेशचंद्र तिवारी श्री धनीराम श्री डी एल पटेल श्री विजय कुमार पांडे श्री रमेश पांडे श्री त्रिलोक मिश्र श्री शरत चंद्र रथ नेपाल सिंह इकबाल सिंह कृष्णा सिंह मुकुंद पांडे पुंजेश राय कपिलदेव विनय तरुण सिंह श्री अयोध्या प्रसाद अमरेश सिंह ध्रुपद नारायण निरत्न सिन्हा सुरेंद्र सोनी गंगाधर गोविंद सिन्हा ओमप्रकाश विनय कुमार छविकान्त साहू रमेश कुशवाहा धर्मेंद्र चौधरी जमाल खान के साथ अन्य कई साथी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री देवेन्द्र कुमार सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन श्री देशराज जी ने दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here