Home Chattisgarh तोपचंद के दोनों हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,तीसरा आरोपी अदालत में...

तोपचंद के दोनों हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,तीसरा आरोपी अदालत में किया आत्मसमर्पण

56
• विवाद के चलते आरोपियों के द्वारा अपने दोस्त को शराब के नशे में मौत के घाट उतारा 
दुर्ग। थाना पद्मनाभपुर में प्रार्थी गौकरण धृतलहरे पिता स्व० विश्वनाथ घृतलहरे, उम्र-42 वर्ष, निवासी वार्ड 54, कुंदरापारा पोटिया चौक, थाना पदमनाभपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.मार्च को इसका छोटा भाई मृतक तोपचंद घृतलहरे दोपहर करीबन 2.00 बजे अपने घर से निकला था, जो दूसरे दिन सुबह तक घर वापस नहीं आया था।
आसपास पता तलाश करने पर मोहल्ले वासियों के द्वारा प्रार्थी को बताया गया कि मृतक तोपचंद धृतलहरे अपने साथी विष्णु साहू, राजा मारकण्डे, अनिल कुमार ठाकुर, अनिल नौरंगे, वीरू सतनामी के साथ मनीष पेट्रोल पंप के पीछे नाला के पास पोटिया दुर्ग में शराब पार्टी मनाने गये थे, जहां पर जाकर देखा तो प्रार्थी का भाई मृत हालत में खेत पर पड़ा हुआ था। जिसके सिर में चोट लगने से खून निकला हुआ था, पास में खून लगे हुये पत्थर व सिमेंट पोल का टुकड़ा, शराब की शीशी, डिस्पोजल पड़ा हुआ था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर, अपराध कमांक-124/2024, धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। दौरान विवेचना के मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि संदेही अनिल नौरंगे तिल्दा जाकर कर छुपा है। थाना प्रभारी पदमनाभपुर अक्षय प्रमोद साबद्रा (भापुसे) तथा सिविल टीम के रवाना होकर मौके पर दबिश देकर आरोपी अनिल नौरंगे पिता स्व० जीवराखन नौरंगे, उम्र 23 वर्ष, निवासी कुंदरापारा, पोटिया चौक, दुर्ग, थाना पदमनाभपुर, जिला दुर्ग, (छ०ग०) को पकड़ा गया तथा पुछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपने दोस्त वीरू सतनामी के साथ मिलकर घटना को कारित करना बताया। आरोपी अनिल नौरंगे द्वारा जुर्म कबूल करने पर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग दाखिल किया गया। प्रकरण में फरार अन्य आरोपी वीरू सतनामी ने जिला न्यायालय दुर्ग में आत्मसमर्पण किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here