Home Chattisgarh बोलेरो वाहन से ट्रक के हेल्पर को कुचलने वाला दोनों कातिल युवको...

बोलेरो वाहन से ट्रक के हेल्पर को कुचलने वाला दोनों कातिल युवको को पुलिस ने धर दबोचा

82
धमधा।प्रार्थी बलकार सिंह (ट्रक ड्राइवर) ने थाना आकर रिपोर्ट लिखाया कि दिनांक 15.03.2024 को रात करीबन 10.30 बजे अपने ट्रक क्रमांक एम एच 40 बी एल 5734 में सरिया भरकर बिलासपुर सिमगा बेमेतरा होते हुये आ रहे थे तभी ठेलका ढाबा से पहले अचानक एक बोलेरो वाहन क्रमांक सी जी 07 ए टी 3002 का चालक एंव अन्य बैठा हुआ था जो प्रार्थी के ट्रक की ओर आ रही थी तभी प्रार्थी अपने ट्रक को रोक दिया फिर भी बोलेरो वाहन द्वारा टक्कर मार दिया । तब इसके हेल्पर टीढी उर्फ गणेश दुबे ट्रक से उतरकर चिल्लाते हुये बोला कि हमारे गाड़ी को क्यो ठोकर मार दिये तब बोलेरो वाहन के चालक द्वारा अपनी बोलेरो को पीछे लेकर जानबूझकर हत्या करने की नियत से सामने से जोरदार टक्कर मारकर टीढी उर्फ गणेश दुबे के उपर बोलेरो को चढ़ा दिया जिससे टीढी उर्फ गणेश गिर गया और टीढी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। थाना धमधा में वाहन बोलेरो क्रमांक सी जी 07 ए टी 3002 का चालक एवं अन्य के खिलाफ अपराध क्रमांक 55/2024 धारा 302, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। दुर्ग पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम को सूचना मिली कि आरोपी ठेलका ढाबा में बैठे हुये है पता चलने पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को घेराबंदी कर धरदबोचा। (1) विवेक कुमार जंघेल उर्फ विक्की पिता द्वारिका राम जंघेल उम्र 23 साल पता ग्राम ढाप जिला बेमेतरा (छ0ग0) (2) जंशंवत जघेल पिता पुरन लाल जंघेल उम्र 18 साल पता ढाप जिला बेमेतरा (छ0ग0) को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिश्यल रिमांड पर भेजा गया। इस विशेष अभियान में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिह, थाना नंदिनी नगर निरीक्षक राजेश साहू, सउनि नरेन्द्र सिह राजपूत, प्र०आर० अनुपम शर्मा आर. विमल साहू, आर. आलोक जैना, आर. रामसिंग पैकरा, आर. दिनेश डहरीया, आर. प्रशांत साहू की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here