Home Chattisgarh पानी टंकी निर्माण में मानक की अनदेखी, वार्ड वासियों में आक्रोश

पानी टंकी निर्माण में मानक की अनदेखी, वार्ड वासियों में आक्रोश

55
मनेंद्रगढ़।  नगर पालिका क्षेत्र के मौहारपारा में घटिया सामग्री से पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें मानक को दरकिनार करते हुए पानी टंकी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माणाधीन पानी टंकी की देखरेख बिना इंजीनियर की देख रेख मुंशी के भरोसे चल रहा है। संबंधित निर्माण कार्य के समीप किसी भी तरह का बोर्ड नहीं लगाया गया जिससे लोगों को यह पता चल सके कि संबंधित निर्माण कार्य किस विभाग से कराया जा रहा है, और इसकी वास्तविक लागत क्या है। वैसे पूर्व की बात करें तो काफी समय से नगर पालिका के द्वारा अपने क्षेत्रों में कराए गए कई निर्माण कार्य विवादों के घेरे में रहे हैं , और भ्रष्टाचार को लेकर कई शहर वासियों और समाज सेवियों के द्वारा आवाज उठाई गई । लेकिन ये सभी निर्माण कार्यों की जांच सिर्फ जांच तक ही सिमट कर रह गई और भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं हो सकी। यही वजह है कि नगर पालिका के द्वारा अपने क्षेत्र में कराए जा रहे निर्माण कार्यों को सिर्फ मुंशी के भरोसे छोड़ दिया जाता रहा है । वर्तमान में भी चल रहे पानी टंकी निर्माण में खुलेआम नियमो को ताक पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है । जिसको लेकर शहर वासियों के द्वारा निर्माणाधीन पानी टंकी की सामग्री की जांच कराकर दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है । वहीं अब देखने वाली बात यह होगी की मानक विहीन चल रहे पानी टंकी निर्माण कर पर जिम्मेदार कब ध्यान देते हैं या फिर इसी तरह मानक विहीन पानी टंकी का निर्माण करा कर भ्रष्टाचारी सरकारी धन का ठेकेदारों से मिली भगत कर बंदर बात करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here