Home Chattisgarh किसानो की समस्याओं का समाधान हो : देवाशीष बघेल

किसानो की समस्याओं का समाधान हो : देवाशीष बघेल

63
पाटन। सेवा सहकारी समिति कुर्मीगुंडरा के पूर्व संचालक मंडल सदस्य देवाशीष बघेल ने छग के मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा की उनकी किसान हित योजनाओ व पुराने धान का बोनस मिलने से किसान निश्चित रूप से आर्थिक रूप से काफी मजबूत हुए है।अब भाजपा की सरकार किसानो के लिये मसीहा की तरह कार्य कर रही है।लेकिन जमीनी स्तर पर छोटी मोटी समस्याओं को समाधान नही हो पा रहा है।जिसके कारण किसानो को भटकना पड़ रहा *PM Kisan Yojan सम्मान निधि की किस्त पाने को घंटों लाइनें लगा रहे है किसान ऐसे किसान भी है जो pm किसान निधि योजना का लाभ ही नहीं मिल रहा वह यह योजना से वंचित है हर साल कई किसान कृषि कर्मचारियो एवम अधिकारियों के पास पहुंच कर आवेदन देते पर वह आवेदन वही पड़ा रहता है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिए सैकड़ों किसान अभी भी कृषि कार्यालयों के चक्कर काटने के साथ सुबह से शाम तक लाइनों में खड़े हो कर परेशान हो रहे है बावजूद इसके उनकी समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है PM Kisan Installment: अभी तक अकाउंट में नहीं आए 16वीं किस्त के पैसे बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी कर दी। प्रधानमंत्री ने 11 करोड़ से अधिक किसानों के अकाउंट में यह राशि ट्रांसफर कर दी है। 16वी किस्त की राशि कितने किसानों के खाते में आई है यह विभाग को जानकारी नहीं है अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं पर आपके अकाउंट में अभी तक पैसे नहीं आए हैं तो आपको क्या करना चाहिए। किसान परेशान हो गए है किसान किस्त ना आने के जानकारी के लिए कृषि कर्मचारियो एवम अधिकारियों के पास पहुंच रहे है और किसान का ईकेवाईसी नही हुआ है और दूसरा बैंक खाते से आधार लिंक नही हुआ है. इन दोनों समस्‍याओं का हल अभी तक नही निकाल पा रहे है कृषि कर्मचारियों एवम अधिकारियों हर साल ईकेवाईसी करवाने और बैंक खाते से आधार लिंक करवाने बोलते है और हर साल किसान ई-केवाईसी कराते और बैंक खाते से आधार लिंक कराते यह समस्या हर साल की है पीएम किसान योजना के ऑफिशियल पोर्टल pmkisan.gov.in पर जब खोला जाता तो उसमे इनएक्टिव बता रहा है ऑफिसियल पोर्टलpmkisan.gov.in पर जब खोला जा रहा है तब वही से बंद कर दिया जाता उधारण के लिए किसानों को यदि किसी पात्र किसान का नाम दिसंबर 2022 मार्च 2023 के पीरियड से किस्त पाने का हकदार है साथ ही बाद की किस्ते उन्हे दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here