Home Chattisgarh गैर शैक्षणिक कार्यों में संलग्न शिक्षकों की मूल पदस्थापना में होगी वापसी

गैर शैक्षणिक कार्यों में संलग्न शिक्षकों की मूल पदस्थापना में होगी वापसी

27
राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिए प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश
दुर्ग 29 फरवरी 2024। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के गैर शैक्षणिक कार्यों में संलग्न शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों को उनकी मूल पदस्थापना में वापसी हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। ग़ौरतलब है कि राज्य शासन को बहुधा यह शिकायत प्राप्त होती है कि विभाग के शिक्षक संवर्ग के कर्मचारी गैर शिक्षकीय कार्य हेतु विभिन्न कार्यालयों एवं संस्थाओं में संलग्न है। गैर शिक्षकीय संलग्नीकरण से शिक्षण का कार्य प्रभावित होता है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि गैर शैक्षणिक कार्यों में संलग्न सभी शिक्षक संवर्ग के कर्मचारियों का संलग्नीकरण तत्काल समाप्त कर उन्हें उनके मूल पदस्थापना शाला में अध्यापन कार्य हेतु कार्यमुक्त किया जाना है। यह निर्देश तत्परता से पालन किया जाएगा ताकि शिक्षा के क्षेत्र में अधिक सामर्थ्यपूर्ण और उत्तम परिणाम प्राप्त किए जा सकें।
इस प्रक्रिया के अंतर्गत, संलग्नीकरण को 07 दिवस के भीतर समाप्त किया जाएगा और संलग्नीकरण से संबंधित प्रमाण पत्र 07 दिवस के भीतर संचालक, लोक शिक्षण को प्रेषित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here