Home Chattisgarh लोकसभा से पहले राज्यसभा का रण, तीन राज्यों के 15 राज्यसभा सीटों...

लोकसभा से पहले राज्यसभा का रण, तीन राज्यों के 15 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव,समीकरण को समझें 

23
लखनऊ। आज देश के तीन राज्यों के15 खाली हुए राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। सर्वाधिक प्रत्याशी उत्तरप्रदेश से मैदान में हैं,जिसमें बीजेपी के 8 एवं समाजवादी पार्टी से 3 प्रत्याशी मैदान में हैं। फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन 4 बार सपा से राज्यसभा सदस्य रह चुकी हैं, पुनः उन्हें पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। यूपी के10 सीटों के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। यूपी विधान सभा के 403 में 396 वोट डालेंगे। इसमें 252 बीजेपी तो सपा के पास 106 और कांग्रेस के 2 विधायक हैं।
कल आयोजित अखिलेश के पार्टी सपा के मीटिंग में 8 विधायक नहीं पहुंचे थे। समाजवादी पार्टी के शिवपाल यादव व अन्य नेताओं ने बीजेपी पर विधायको के खरीद- परोख्त के आरोप भी लगाये है।
सपा के विधायक और मुख्य सचेतक मनोज पाण्डेय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी के 8 प्रत्याशी मैदान में है वहीं सपा के पास 3 प्रत्याशी हैं। राज्यसभा के चुनाव में शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया आरंभ रहेगी।भाजपा अपने आठों प्रत्याशियों के जीत के सभी दावों पेंच आजमाना चाहती है,जिससे मई माह में हो रहे लोकसभा चुनाव में 400 सीटों के रणनीति पर सफल हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here