Home Chattisgarh किसान संगठनों का ऐलान , कल दिल्ली कूच करेंगे: एहतियाती तैयारी में...

किसान संगठनों का ऐलान , कल दिल्ली कूच करेंगे: एहतियाती तैयारी में प्रशासन जुटी

28
नई दिल्ली। किसानों के व्दितीय चरण के हड़ताल चरम सीमा में है, सरकार और किसानों के बीच सामंजस्य बिठाने अनेक दौर की बैठकें हो चुकी है लेकिन किसान संघ अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं।
  किसान संघों व्दारा किये जा रहे आन्दोलन में राजस्थान, हरियाणा,और पंजाब के किसान मुख्य रूप से शामिल हैं। आन्दोलन की सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा के DGPने पंजाब के DGP को शंभू बार्डर औखरी बार्डर पर पोकलेन बुलडोजर जेसीबी रोकने को कहा। वहीं हरियाणा के सात जिलों में इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है।अम्बाला, कुरूक्षेत्र,हिसार जींद,कैथल में कल तक इंटरनेट पर बैन लगाया गया है। पत्रकारों को एक किलोमीटर बार्डर से दूर रहने की नसीहत दी गई है। किसान संगठनों ने एलान कर दिया है कि कल वे दिल्ली में एंट्री कर देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here