Home Chattisgarh ब्लास्ट फर्नेस विभाग के कार्मिक शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित

ब्लास्ट फर्नेस विभाग के कार्मिक शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित

19
 भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन वेलफेयर बिल्ंिडग-8 (ब्लास्ट फर्नेस) के सभागार में 09 फरवरी 2024 को किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित कार्मिकों को पाली व कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
समारोह में अक्टूबर से दिसम्बर 2023 तिमाही के लिए सहायक महाप्रबंधक श्री पुरषोत्तम मीना को पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में दिसम्बर 2023 माह के लिए श्री सुनील कुमार तिवारी एवं श्री असित कुमार परिजा, जनवरी 2024 के लिए श्री हीरा लाल साहू एवं श्री अहिवरण लाल को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कृत कार्मिकों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं उनके जीवन साथी के लिए प्रषंसा पत्र भी दिया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य महाप्रबन्धक (ब्लास्ट फर्नेस) श्री सौम्य तोकदार ने अपने सम्बोधन में ब्लास्ट फर्नेस की चुनौतियों एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दैनिक कार्य में किए जाने वाले छोटे-छोटे प्रयासों पर विशेष जोर देते हुए सभी पुरस्कृत कर्मियों को बधाई दी। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट कार्य करने एवं अपने सहकर्मियों को भी प्रोत्साहित करने का आव्हान किया।
समारोह में महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) श्री राजेष गायकवाड़, महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) श्री अर्जुन सिंह बिस्ट, महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस-8) श्री विवेक वर्मा, महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस-8) श्री एस के दोकानिया, महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस-8) श्री राजेष चमोरशिकर, उप महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) श्री ब्रम्हानंद जेना, वरिष्ठ प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस-8) श्री अभिजीत चैधरी, उप प्रबंधक द्वय (ब्लास्ट फर्नेस-8) श्री राजेष मराठे एवं श्री विजय मेश्राम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
उपस्थित अतिथियों ने भी अपने-अपने सम्बोधन में सभी पुरस्कार विजेताओं के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए उनके साथ अपने कार्यानुभव को साझा किया और उन्हें बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कनिष्ठ अधिकारी श्री मदन मोहन श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सोहील अहमद, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी, श्री व्ही एस जाॅर्ज, श्रीमती ममता, श्रीमती हसीना बेगम, श्रीमती दिव्या एवं सुश्री उर्मी वर्मा का भी विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में ब्लास्ट फर्नेस के सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री बीजू जाॅर्ज ने कार्यक्रम के उद्देश्य, महत्व एवं योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कार्यस्थल में नवीनता, संसाधनों के बेहतर उपयोग एवं संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने वाले व सुरक्षा के मानक मापदंडो के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कार्यपालकों एवं गैर कार्यपालकों को सम्मान किया जाता है। उन्होंने जानकारी दी कि इस योजना के अंतर्गत अभी तक ब्लास्ट फर्नेस विभाग से 21 अधिकारियों को पाली शिरोमणि एवं 122 कर्मियों को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here