Home Chattisgarh ओमान में बंधन से छूटी भिलाई की दीपिका अब दिल्ली में उलझी,...

ओमान में बंधन से छूटी भिलाई की दीपिका अब दिल्ली में उलझी, विधायक रिकेश सेन ने दिल्ली एयरपोर्ट बात कर कैब से टर्मिनल 1 भिजवाया

49

भिलाई नगर, 09 फरवरी। रोजगार की तलाश में ओमान देश पहुंच कुकिंग कार्य करने गई दुर्ग जिला अंतर्गत भिलाई खुर्सीपार निवासी 29 वर्षीय जोगी दीपिका की मुश्किलें दिल्ली पहुंचने के बाद भी कम नहीं हुई है। अलसुबह लगभग 4 बजे दिल्ली पहुंचने के बाद वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने दिल्ली से रायपुर के लिए दीपिका की जिस फ्लाइट की टिकट बुक की थी वह 11:55 की थी जो कि साइलेंट टर्मिनल होने की वजह से दीपिका से मिस हो गई है। फिर इंडिगो उन्हें मध्यांह 3:20 की फ्लाइट से रायपुर भेज रही थी मगर इस फ्लाइट के पहले ही फूल होने से दीपिका को टिकट नहीं मिल सकी। विधायक रिकेश सेन से चर्चा कर दीपिका ने डायरेक्ट फ्लाइट न होने की बात बताई तो श्री सेन ने दिल्ली एयरपोर्ट बात कर आज शाम 6:55 की फ्लाइट से दीपिका को भेजने कहा है। विधायक की पहल पर टर्मिनल 2 से दीपिका को एयरपोर्ट कैब से अब टर्मिनल-1 भेजा गया है। गौरतलब हो कि दीपिका के पास ओमान से निकलने के बाद रूपये न होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विधायक रिकेश सेन ने उसे दिल्ली से रायपुर लाने की व्यवस्था करवाई है। आज दीपिका जब रायपुर पहुंचेगी विधायक स्वयं दीपिका के पति जोगी मुकेश को साथ लेकर दीपिका की अगुवाई करने एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई विधानसभा अंतर्गत खुर्सीपार क्षेत्र से कुकिंग के काम को लेकर मस्कट ओमान गई 29 वर्षीय जोगी दीपिका वहां बंधक थी। विधायक रिकेश सेन ने इस मामले में तत्काल पहल करते हुए प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा से चर्चा कर केंद्रीय विदेश मंत्रालय से मस्कट इंडियन एंबेसी तक दीपिका को सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी कर लाया गया। कल रात को 10 बजे मस्कट विमान से आज सुबह दीपिका दिल्ली पहुंची है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here