Home Chattisgarh बलात्कार ,मारपीट एवं चोरी का पुराने शातिर आरोपी को पाटन पुलिस ने...

बलात्कार ,मारपीट एवं चोरी का पुराने शातिर आरोपी को पाटन पुलिस ने किया गिरफ्तार  

45
 तीन जिलों में आरोपी दिन में घूमकर सुने मकानों का रेकी करता था और रात में करता था चोरी……………………..
 पाटन। 16.जनवरी के दरम्यानी रात ग्राम चीचा में अज्ञात चोर के द्वारा एक ही रात में तीन घरो का ताला तोड़कर चोरी हुई थी।  दिनांक 17.01.2024 को पाटन पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चीचा नाली के पार के आस -पास संदिग्ध हालत में होने की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पाटन पुलिस एवं एसीसीयू की टीम ने मुखबीर के बताये अनुसार संदिग्ध व्यक्ति को ग्राम चीचा के नालीपार में दबिश देकर आरोपी रामदयाल निर्मलकर पिता स्व. श्री रीत राम निर्मल सा. ग्राम रवेली थाना मुजगहन जिला रायपुर को घेराबंदी कर पकडे। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना करने से इंकार करने लगा जिनसे हिकमतअमली से पूछताछ करने पर आरोपी ने ग्राम चीचा में दिलीप साहू, भीखम लाल साहू एवं तेजप्रकाश ठाकुर के घरो में मोटर सायकल एक्टिवा से जाकर घरो का ताला तोड़कर घर अंदर घुसकर 06 नग चांदी का सिक्का, एवं 01 नग चांदी का कटोरी, 01 नग चांदी का चम्मच , नगदी रकम 500/- एवं चिल्हर सिक्का कुल कीमती 2000/- रूपया एवं भीखम साहू के घर से दवाई छिडकने वाले डीजल इस्पेयर मशीन कीमती 12000/-रू. तथा तेज प्रकाश ठाकुर के घर से एक बोरी धान कीमती 800/-रूपये कुल 14,800/- रूपये की चोरी करना स्वीकार किया जो आरोपी के निशानदेही पर घटना में चोरी गई संपूर्ण मशरूका की बरामदगी किया गया तथा घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा बिना नंबर सोल्ड तथा चोरी करने में प्रयुक्त राड ,फीट पाना को जप्त किया गया आरोपी रामदयाल निर्मलकर पिता स्व. श्री रीत राम निर्मल सा. ग्राम रवेली थाना मुजगहन जिला रायपुर को हिरासत में लेकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी पूर्व में भी थाना अर्जुनी, थाना अभनपुर , धमतरी, अमलेश्वर , रानीतराई क्षेत्रों में घुम-घुम कर दिन में रेकी करना एवं रात में चोरी करना बताये इसके अलावा आरोपी रामदयाल निर्मलकर थाना मुजगहन जिला रायपुर में मारपीट तथा बलात्कार के मामलो में भी गिरफ्तार हुआ है। थाना पाटन में धारा 457,380 भादवि के तहत अपराध दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.राजकुमार लहरे ,उप निरी. जे.डी. कुरैशी, सउनि चंद्रशेखर सोनी , प्र.आर. रोमन सोनवानी ,प्र.आर. चालक ठाकुर राम यादव ,आर. राजकुमार चंद्रा, अश्वनी, दिलेश्वर पठारे, होमन साहू , धर्मेंन्द्र सुर्यवंशी , गुमान सिन्हा, सुनील साहू, हेमलाल चेलक, की सहराहनीय भूमिका रही है।
 रामदयाल निर्मलकर पिता स्व. श्री रीत राम निर्मल ने चोरी के अन्य मामलों में जिला रायपुर 04 नग चांदी का सिक्का, एवं 01 नग चांदी का कटोरी, 01 नग चांदी का चम्मच कीमती 2000/- रू. को , भीखम साहू के अंदर घुसकर दवाई छिडकने वाले इस्पेयर मशीन कीमती 12000/-रू. , तेज प्रकाश ठाकुर के घर अंदर घुसकर एक बोरी धान कीमती 800/-रूपये, घटना में प्रयुक्त वाहन Activa 50 हज़ार कुल 64,800/- रूपये की भी चोरी की थी। सभी मामलों में धारा 457 एवं 380 दर्ज कर कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here