रायपुर। केन्द्र सरकार के आईपी सी की धाराओं में संशोधन कर हिट एंड रन केस मामले में कड़े कानून बनाये गये हैं।
विगत दिनों देश भर के ट्रक,बस एवं अन्य वाहनों के ड्राइवर हड़ताल पर चले गये थे।जिसके बाद केन्द्र सरकार में उक्त कानून पर रोक लगा दी,और ड्राईवर काम पर वापस आ गये थे। और कहा गया था कि ट्रान्सपोर्ट कांग्रेस से बातचीत के बाद ही कोई उचित निर्णय लिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ ट्रान्सपोर्ट संघ फिर एक बार हड़ताल की राह में चले गये हैं । ट्रक और बस ड्राइवरों का मानना है हिट एंड रन कानून पर केन्द्र सरकार ने रोक लगायी है,इसे खत्म नहीं किया गया है। वे अब फिर इस कानून को खत्म करने की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं। कल के बाद प्रदेश के सभी वाहनों के चक्के थम जाएंगे। ड्राईवरों के हड़ताल करने का असर खाद्य सामग्रियों, पेट्रोल -डीजल के मूल्यों पर पड़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है।