नंदनी। ग्राम नंदनी खुंदनी के निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराता हूं कि गांव में मेरा किराना दुकान है तथा किसानी काम करता हूं दिनांक 25 दिसंबर को रात करीब 09,10 बजे खाना पीना खाकर परिवार सहित सो गया था कि रात करीबन 01.50 बजे अचानक मेरे घर में बाहर से जोरदार आवाज आयी । मै परिवार वाले के साथ घर से बाहर आया तो देखा एक ट्रक 12 चक्का का चालक अपने ट्रक का तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरे घर के दीवाल एवं ट्रेक्टर को ठोकर मारकर एक्सीडेट कर दिया था मैं देखा कि ट्रक में ड्राईवर सहित 03 व्यक्ति थे जिसमें से 03 लोग भाग गये एक व्यक्ति को पकडा था तो वह भी धक्का मारकर मौके से भाग गया । बाद में ट्रक को चेक किये तो ट्रक के अंदर मवेशी भरा हुआ था तथा उपर से ताल पतरी से ढका हुआ था एक्सीडेट की घटना से मेरे घर के दीवाल का कोना सज्जा तथा चबुतरा एवं टेक्टर क्र0 CG07NA1026 का नाश तथा हावसिग क्षतिग्रसत हो गया था एक्सीडेट की घटना से करीबन 5,00,000 रूपये का नुकसानी हुआ है घटना की सूचना पाकर मौके में गांव वाले और पुलिस वाले आये ट्रक में भरे मवेशीयो को बाहर निकाले तो 22 नग मवेशी बैल बछडा जिंदा थे तथा 17 नग मवेशी बैल बछडा ट्रक के अंदर एक्सीडेट की घटना से मृत हो गये थे 22 नग जिंदा मवेशी को बाहर निकालते समय 21 नग मवेशी बैल बछडा मौके से भाग गये 01 नग मवेशी बछडा घायल होकर पडा है ट्रक का नंबर MH27BX3438 है उक्त ट्रक के चालक द्वारा अपने ट्रक में मवेशियों एवं बछडा को भरकर तस्करी करते हुए बुचड़खाना ले जा रहा थे। थाना नंदिनी में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज दर्ज कर ट्रक को जप्त कर लिया गया है।एवं आरोपियों की तलाश जारी है।