Home chhattisgarh चरणदास महंत बनाये गये विधानसभा के अगले प्रतिपक्ष नेता chhattisgarhरायपुर चरणदास महंत बनाये गये विधानसभा के अगले प्रतिपक्ष नेता By CRIMEDON - December 17, 2023 57 FacebookTwitterWhatsAppLinkedinTelegram नई दिल्ली। राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यसमिति की बैठक में अगले विधानसभा सत्र में चरणदास महंत को प्रतिपक्ष का नेता बनाया है। वहीं दीपक बैज प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे। दोनों पदों पर नियुक्ति पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई दी है।