Home chhattisgarh 15 दिसंबर 2023 के रात से चन्द्रा-मौर्या चौक का सडक संधारण कार्य...

15 दिसंबर 2023 के रात से चन्द्रा-मौर्या चौक का सडक संधारण कार्य प्रारंभ होगा, यातायात पर प्रतिबंध 

43

 🔸ओवर ब्रिज के नीचे चौक आगामी 15 दिन तक बंद

🔸 असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें

निर्माण कार्य 24 घंटा जारी रहेगा दो पहिया एवं कार चालक आवागमन के लिये चौक के दोनो ओर कटिंग का प्रयोग करें

     भिलाई । कल 15 दिसंबर 2023 की रात्रि से चन्द्रा-मौर्या ओवर ब्रिज के नीचे चौक में समतलीकरण एवं डामरीकरण कार्य निर्माण एजेन्सी के द्वारा प्रारंभ किया जायेगा इस दौरान चौक से आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। निर्माण एजेंसी के द्वारा इस कार्य को पूर्ण करने में 15 दिन का समय लगना बताया गया है इस दौरान वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए निम्न वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें:-

01- अण्डर ब्रिज की ओर आने वाले वाहन रायपुर की जाने एवं राम नगर की ओर जाने के लिए चौक के बाएं ओर 20 मीटर आगे कटिंग का प्रयोग करे।

02- इसी प्रकार राम नगर की ओर से आने वाले वाहन अण्डर की ओर एवं दुर्ग की ओर जाने के लिए बाएं ओर 20 मीटर आगे कटिंग का प्रयोग करे।

 03- पावर हाउस से अण्डर ब्रिज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन होटर अमित इंटरनेशनल के सामने मार्ग का प्रयोग कर चन्द्रामौर्या टाकिज की ओर से आवागमन करे।

            निर्माण कार्य के दौरान उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा निर्माण कंपनी से सेफ्टी उपकरणों का प्रयोग करने ,वाहन डायवर्ट करने के लिस सुरक्षा गार्ड तैनात करने, रात्रि के समय उचित प्रकाश व्यवस्था रखने हेतु निर्देश दिये गये साथ ही *वाहन चालको से अपील है कि विपरीत दिशा से वाहन चालन न करे और सावधानीपूर्वक वाहन चलायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here