रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी एवं अन्य गणमान्य नेताओं की उपस्थिति में ईमानदारी और बिना पक्षपात के प्रदेश सरकार को चलाने की शपथ ली।
साईंस कालेज के मैदान में राज्यपाल ने हजारों भीड़ के समक्ष मुख्यमंत्री के तौर पर विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने छत्तीसगढ़ की नि:स्वार्थ सेवा भाव से कार्य करने की शपथ दिलायी।
विदित हो कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अप्रत्याशित रूप से 53 सीटों के साथ बहुमत हासिल कर सरकार बनाने में सफल हुई है। मुख्यमंत्री शपथग्रहण के पश्चात भाजपा विधायक प्रत्याशी मंत्री बनने आस लगाए हुए हैं कि राजस्थान में पहली बार विधायक से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तरह शायद उन्हें भी मंत्री पद मिल जाए।