सुनील मरकाम माखनपुर थाना पाली जिला कोरबा व उसके दोस्त के साथ हुए लूट के आरोपी मय माल बरामद
………………………………………………………………………
उतई। प्रार्थी सुनील मरकाम पिता रूप सिंह मरकाम उम्र 23 साल सा0 माखनपुर थाना पाली जिला कोरबा ने थाना में उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि तीन लडकों द्वारा गले में चाकू रखकर 2700 रू एवं हाथ घड़ी लूट कर ले जाने एवं उत्तम कुमार आरमोर से पुछताछ किया जो घटना को देखना अपने घड़ी को लूट कर ले जाना बताया है कि उक्त तीनों लड़के के विरूद्ध धारा 392 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया।
पुछताछ में प्रार्थी द्वारा बताया गया कि दिनांक 10.12.2023 को अपने दोस्त उत्तम कुमार आरमोर के साथ में गोंडपेंड्री मशरूम फेक्ट्री अपने दोस्त महेन्द्र एवं अर्जुन से मिलने आया था मिलने के बाद चारो दोस्त ग्राउंड में बैठकर बातचीत कर रहे थे उसी समय करीब 02.00 से 03.00 बजे वहां तीन व्यक्ति मोटर सायकल से आये जो एक दुसरे का नाम नकुल ,चंदन और अनिकेत बोल रहे थे वे उसमें से एक लडका दाढ़ी वाला था वो बोला पैसा रखे हो तब हम लोग बोले नही रखे हैं इतने में उसमें से एक लडका जिसे दाढी वाला लडका चंदन के नाम से बुला रहा था वो अपने जेब से चाकू निकालकर सुनील के गले में लगा दिया और दुसरा लडका सुनील के दोनो हाथ को पकड लिया था तब दाढी वाला लडका सुनील के जेब चेक करके जेब में रखे 2700 रू को बल पूर्वक निकाल लिया और उत्तम कुमार आरमोर के हाथ में पहने घडी को छीन लिये और छीनने के बाद वहां से वे तीनों एक साथ मोटर सायकल से भाग गये बताने पर प्रार्थी द्वारा बताये हुलिये के आधार व नाम पर संदेहियों नकुल वर्मा पिता ललित वर्मा उम्र 23 साल, चंदन भण्डारी पिता हेमंत भण्डारी उम्र 19 साल एवं अनिकेत रात्रे पिता नरेन्द्र रात्रे उम्र 19 साल साकिनान गोंडपेण्ड्री को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपराध घटित करना कबुल करने पर उनके कब्जे से लूट का रकम 1200 रू0 घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल क्र0 सी.जी. – 07 बी.वाय. – 7656 व घड़ी को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों को अपराध धारा सदर में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उतई निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, उप निरीक्षक कमल सिंह सेंगर, सउनि राजकुमार देशमुख, नेमन सिंह साहू, प्र0आर0 भीष्मनारायण साहू, हेमन्त चंदेल, आरक्षक दुष्यंत लहरे, विजय कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा हैं।