Home chhattisgarh 18 दिसंबर से ग्राम मटंग में शिव महापुराण की कथा का आयोजन

18 दिसंबर से ग्राम मटंग में शिव महापुराण की कथा का आयोजन

162

पाटन। ब्ला के ग्राम मटंग केे ब्लाक में 18 दिसम्बर से श्रीमद् शिव महापुराण कथा का आयोजन 24 दिसम्बर तक किया गया है।कथा दोपहर 1 बजे से सन्ध्या 5 बजे तक दशहरा मंच मटंग में आयोजित है ।कथा के प्रथम दिवस कलश यात्रा शिव महापुराण कलश स्थापना 18 दिसम्बर को शिव महिमा, रुद्राक्ष का महत्व 19 दिसम्बर को कार्तिक जन्म एवं तारकासुर वध कथा सृष्टि की उत्पत्ति चौबीस अवतारों की कथा 20 दिसम्बर को शति चरित्र एवं शिव-पार्वती विवाह कथा 21 दिसम्बर को जालन्धर बध 22 दिसम्बर को सति वृन्दा कथा 23 दिसम्बर को बारह ज्योर्तिलिंग की महिमा चढ़ोतरी एवं नगर भ्रमण, विसर्जन 24 दिसम्बर को होगा। कथावाचक युग पुरोहित परमानंद जी पंच कोसी धाम फिंगेश्वर (राजिम) वाले महराज होगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here