उत्तराखंड। उत्तरकाशी में गंगोत्री से यमनोत्री तक की दूरी को कम करने बनाये जा रहे टनल में 17 दिनो पहले पहाड़ धसकने से काम कर रहे 41 मजदूर फंस गये थे। धंसे हुए मजदूर को बाहर निकालने NDRF के साथ ही देश के सभी सुरक्षा टीमें लगातार प्रयासरत थे कि उन्हें सकुशल बाहर निकाला जाए। रेस्क्यू आपरेशन के तहत अमेरिका मेन बने ड्रिलिंग मशीनो का उपयोग भी किया गया था, लेकिन लगातार मशीन के कलपुर्जे खराब हो रहे थे। अन्तत:मशीनो की जगह रेड माइनर के जवानों ने रास्ते को हाथों से खोदकर सभी 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
17 दिनों से चल रहे कार्यो का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार नजर लाये हुए थे। उन्होंने रेस्क्यू आपरेशन के मानिटरिंग के लिए जनरल व्ही के सिंह को लगाये रखे थे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी समय समय पर फंसे हुए मजदूरों से फोन र बात कर उनके हौसलों को बनाये रखने में अथक प्रयास किये। अंत में प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर सफलता भावुक करने वाली है इसके लिए सभी सुरक्षा टीमों और सेना के जवानो को बधाई देता हूँ।