रायपुर। विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद भाजपा और कांग्रेस अपने प्रतयाशियों से बैठक कर हार-जीत का आंकलन करने लगी है।
राजीव भवन में आज और कल प्रभारी कु. सैलजा वन टू वन प्रत्याशियों से एक एक से जीत और हार की समीक्षा करेंगी। आज 41 कांग्रेसी प्रत्याशी अपने क्षेत्र में पड़े वोटो के विषय में प्रभारी कु सैलजा से बैठक कर समीक्षा करेंगे। इसी तरह कल भी 39 प्रत्याशी से कांग्रेस की प्रभारी पूछताछ कर समीक्षा कर चुनाव में जीत का आंकलन करेंगी।
भाजपा और कांग्रेस दोनो पार्टियां चुनाव सम्पन्न होने के बाद जीत का दावा ठोंक रही है। 3 दिसम्बर को मतगणना होगी, इस बीच सभी प्रत्याशी बूथों पर पड़े वोटो का आंकलन कर जीत और हार पर समीक्षा करने में जुट गये है