Home उत्तर प्रदेश समस्तीपुर में आयोजित सोनपुर पशु मेले में 55 हजार की खास बकरी...

समस्तीपुर में आयोजित सोनपुर पशु मेले में 55 हजार की खास बकरी आकर्षण का केंद्र बनी

1

समस्तीपुर
उत्तर प्रदेश के समस्तीपुर में आयोजित सोनपुर पशु मेले में 55 हजार की खास बकरी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। समस्तीपुर में आयोजित सोनपुर पशु मेला जो एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला माना जाता है, इस बार चर्चा में है। मेले में उत्तर प्रदेश से लाई गई नागफनी नस्ल की एक बकरी ने सबका ध्यान खींचा है। यह बकरी अपने विशेष दूध उत्पादन और खानपान की वजह से सुर्खियों में है। इसकी कीमत 55,000 रुपए रखी गई है, जो आम तौर पर एक गाय की कीमत के बराबर है।

नागफनी नस्ल की बकरी की खासियत
उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अब्दुल रज्जाक, जो इस बकरी के मालिक हैं, इसे लेकर सोनपुर मेला पहुंचे हैं।

दूध उत्पादन:
– यह बकरी प्रतिदिन लगभग 3 लीटर दूध देती है।
– इसका दूध सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है।

प्रजनन क्षमता:
यह बकरी साल में दो बार बच्चे देती है, जिससे इसकी उपयोगिता और बढ़ जाती है।

खास आहार:
– बकरी को सेब, केला, मौसमी फल, चोकर और भूसा खिलाया जाता है।
– इसकी विशेष देखभाल की जाती है, जिससे यह स्वस्थ और अधिक दूध देने वाली बनी रहती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here