वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर लगातार विधानसभा क्षेत्र के वार्डो में मतदाताओं तक पहुंचकर सघन जनसंपर्क कर रहे हैं। एवं 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए आशीर्वाद और समर्थन मांग रहे हैं।
आज मुकेश चंद्राकर वार्ड 32 और 34 में सघन जनसंपर्क किया। छोटी-छोटी सभाएं लेकर मतदाताओं से सीधे संवाद किया।
मुकेश चंद्राकर ने सोमवार को वैशाली नगर के मतदाताओं से संवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने “जो कहा, सो किया” वादे से ज्यादा किया। सभी वर्ग के लिए कार्य किया। उसी तरह 2023 में पुनः कांग्रेस की सरकार, भरोसे की सरकार बनेगी। सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ होगा, स्व सहायता समूह की बहनों का कर्ज माफ होगा, 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी, नर्सरी से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा जिसमें इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज भी शामिल हैं, सरकारी स्कूलों में फीस नहीं लगेगी। माताओं-बहनों को बड़ी राहत देने का वादा करते हुए प्रति गैस सिलेंडर पर 500 रु. की छुट देने की घोषणा की गई है।
इस अवसर पर मुकेश चंद्राकर जी के साथ पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह,ब्लाक अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा,जोन अध्यक्ष जालंधर,छाया पार्षद आरती सोनवानी,धर्मेंद्र वैष्णव,प्रवक्ता राजेश शर्मा,अब्दुल कादिर सिद्दीकी,मेरिक सिंह,नईम बेग,राजेश गुप्ता,परविंदर सिंह,गुलाम उस्मानी,मो हसरत,हीरा लाल साहू,अनुराग साहू,गोबिंद कोशले,विष्णु वारले,संजय विश्वकर्मा बजरंगी लाल सहित शहर कांग्रेस पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, बूथ अध्यक्ष सहित सभी विंगों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समस्त कांग्रेसजन उपस्थित रहें।