भिलाई। प्रत्येक चुनाव में यह देखा जाता है कि पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ने को उत्साहित प्रत्याशी टिकट नहीं मिलने से बगावत कर देते हैं और भीतरघात की स्थिति निर्मित हो जाती है।
वैशाली नगर विधानसभा में भी भाजपा और कांग्रेस दोनों संगठनों में भीतरघात की संभावना बढ़ गई है। नगर निगम क्षेत्र होने के कारण 3-4 बार लगातार जीतकर पार्षद बनने के कारण उनकी महत्वाकांक्षा भी अधिक होती है। और विधायक के टिकट से वंचित किये जाने से वे निराश होने लगे हैं। जिसका नतीजा हार जीत पर पड़ने की संभावना दिखाई देती है। जिसके कारण वैशाली नगर में भीतरघात की संभावना अधिक दिखने लगी है।
आज इस्तीफे के पहले विकेट के रूप में वार्ड नं.34 के कांग्रेस पार्टी से पार्षद चुनाव लड़ चुके सेवा निवृत्त सेनानी राजेश चौधरी ने अपना इस्तीफा जिला अध्यक्ष और विधायक को सौंप कर नाराजगी का प्रदर्शन कर दिया है। वे किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के पद पर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे।
राजेश चौधरी ने अपने इस्तीफे देने का कारण वैशाली नगर विधानसभा टिकट से वंचित रखना कहा गया है।उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व में उन्हें सम्मान दिये जाने पर आभार भी व्यक्त किया है।