प्रियंका गांधी के आने की संभावना, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हैं पाटन से प्रत्याशी
दुर्ग । आगामी 17 नवंबर को होने वाले द्वितीय चरण के विधानसभा चुनाव लड़ने नामांकन भरने का आज अंतिम दिन है। जिसमें दुर्ग जिले के छः सीटों के कांग्रेस प्रत्याशी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नामांकन दाखिल करेंगे।
जिले में छः विधानसभा सीटें हैं। जिसमें मुख्यमंत्री के पाटन विधानसभा पर सभी की नजरें हैं। उनका मुकाबला भतीजे सांसद विजय बघेल से है।वहीं भिलाई नगर में वर्तमान विधायक देवेन्द्र यादव का पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश पाण्डेय से कड़ी टक्कर है। साजा विधानसभा में भाजपा ने हत्या में मारे गये भुवनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। अहिवारा क्षेत्र से कांग्रेस ने पूर्व विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा के खिलाफ पिछले चुनाव में टिकट से वंचित वर्तमान महापौर निर्मल कोसरे को प्रत्याशी बनाया है। दुर्ग ग्रामीण से वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार के गृहमंत्री और कद्दावर नेता ताम्रध्वज साहू से चन्द्राकर प्रत्याशी को उतारकर जातिगत समीकरण को साधा है। वहीं दुर्ग शहर से भी पूर्व प्रत्याशी अरूण वोरा पर कांग्रेस ने पुनः दांव लगाया है,उनका मुकाबला आरएसएस के पूर्व सरसंघचालक बिसरा राम यादव के पुत्र भूपेंद्र यादव को भाजपा ने मौका दिया है।
यह माना जा सकता है कि कांग्रेस चिरपरिचित प्रत्याशियों पर फिर एक बार दांव खेला है।सिर्फ वैशाली नगर विधानसभा पर भिलाई कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर को जाति समीकरण के आधार पर भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन के विरुद्ध मैदान में उतारा है।
सन 2018 के चुनाव में सिर्फ वैशाली नगर विधानसभा पर ही भाजपा ने जीत हासिल कर पायी थी, अन्य पांचों सीटों पर कांग्रेस ने फतह हासिल कर ली थी। और लगभग मुख्यमंत्री के साथ आने दर्जन भर मंत्री दुर्ग जिले से होने के कारण राजनीतिक विश्लेषको की नजर हमेशा बनी हुई है।