सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच लगातार फायरिंग चल रही है. अब तक हुए एनकाउंटर में 3 महिला वर्दीधारी नक्सलियों के शव हथियार समेत बरामद हुए हैं. सुरक्षाबलों की ओर से जारी बयान के मुताबिक मुठभेड़ में कई बड़े नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना है .
नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच बहुत बड़ा मुठभेड़ चल रहा है. सूक्षों के मुताबिक पिछले दो दिनों से पांच हजार से भी ज्यादा संख्या में जवानों ने कुख्यात नक्सली हिड़मा, देवा, केशव और सहदेव सहित कई बड़े नक्सलियों को घेर रखा है. बताया जा रहा है कि कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर अब भी भीषण मुठभेड़ चल रही है.
सूत्रों के मुताबिक दोनों तरफ से लगातार फायरिंग चल रही है. अब तक हुए एनकाउंटर में 3 महिला वर्दीधारी नक्सलियों के शव हथियार समेत बरामद हुए हैं. सुरक्षाबलों की ओर से जारी बयान के मुताबिक मुठभेड़ में कई बड़े नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना है . मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और माओवादी सामग्री बरामद हुई है. मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है.
सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम है मुठभेड़ में शामिल
दरअसल, जिला बीजापुर के दक्षिण पश्चिम सीमावर्ती क्षेत्रान्तर्गत अंतरराज्यीय सीमा जंगल में माओवादियों के उपस्थिति की आसूचना के बाद DRG /STF/CoBRA /Bastar Fighters/CRPF की संयुक्त टीम नक्सलियों के खिलाफ अभियान पर निकली थी . यहां मुठभेड़ और सर्च अभियान लगातार जारी है. विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद जारी होने की संभावना है.