Home देश काम की खबर: आपने भी बुक कराई है अमेरिका, यूके, यूरोप या...

काम की खबर: आपने भी बुक कराई है अमेरिका, यूके, यूरोप या मिडिल ईस्ट की फ्लाइट तो जरूर पढ़ें यह अपडेट

6

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बने हालातों के कारण भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे के खिलाफ कई कदम उठाए हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. यानी भारत की कोई भी एयरलाइंस पाकिस्तान के ऊपर से उड़कर नहीं जा सकती है. एयर इंडिया ने इस देखते हुए अपना रूट बदलने की घोषणा की है.

एयर इंडिया ने कहा है, “पाकिस्तान द्वारा भारतीय एयरलाइंस के लिए अपने एयरस्पेस पर रोक लगाने के चलते कुछ फ्लाइट्स को अब लंबा वैकल्पिक रास्ता लेना पड़ेगा. इसका असर उन उड़ानों पर पड़ेगा जो उत्तर अमेरिका, यूके, यूरोप और मिडल ईस्ट से आ-जा रही हैं. एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद जताया है और कहा है कि यह परिस्थिति अप्रत्याशित है और उनके नियंत्रण से बाहर है.”

इंडिगो ने भी बदला रास्ता
इंडिगो ने भी पाकिस्तान के इस कदम के कारण उसकी इंटरनेशनल फ्लाइट्स प्रभावित होने की बात स्वीकारी हैं. एयरलाइन ने कहा, “पाकिस्तान द्वारा अचानक एयरस्पेस बंद करने की घोषणा के चलते हमारी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. हम समझते हैं कि इससे यात्रियों को असुविधा हो सकती है और हमारी टीमें पूरी कोशिश कर रही हैं कि आप जल्द से जल्द अपनी मंज़िल तक पहुंच सकें.” एयरलाइन ने आगे कहा, “हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे अपनी फ्लाइट का ताज़ा स्टेटस जरूर चेक करें. अगर आपकी फ्लाइट प्रभावित हुई है, तो आप फ्लेक्सिबल रीबुकिंग का विकल्प चुन सकते हैं या हमारी वेबसाइट के ज़रिए रिफंड का दावा कर सकते हैं. हम आपके धैर्य और सहयोग की सराहना करते हैं और इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने नागरिकों का साथ देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here