Home छत्तीसगढ़ एक करोड़ के इनामी हिड़मा-देवा सहित 100 से ज्यादा नक्सलियों को सुरक्षा...

एक करोड़ के इनामी हिड़मा-देवा सहित 100 से ज्यादा नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने घेरा, आज हो सकता है बहुत बड़ा एनकाउंटर

9

छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर है. यहां तेलंगाना और छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ बहुत बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. दो दिनों से 5000 से ज्यादा की संख्या में जवानों ने हिड़मा, देवा, केशव, सहदेव सहित कई बड़े नक्सलियों को घेर रखा है.फायरिंग चल रही है. बताया जा रहा है कि आज बहुत बड़ा एनकाउंटर हो सकता है. अब तक इस मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए हैं. कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर अब भी भीषण मुठभेड़ चल रही है.

दरअसल अमित शाह के दंतेवाड़ा दौरे के बाद छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ फोर्स ने बहुत बड़ा ऑपरेशन लांच किया है. अमित शाह ने निर्देश दिए थे कि नक्सली एक राज्य से दूसरे राज्य की तरफ भाग रहे हैं, ऐसे में राज्यों की पुलिस आपस में समन्वय बनाकर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लांच करें. तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की फोर्स नक्सलियों के बटालियन नंबर एक के इलाके में घुसी हुई है. सूत्र बता रहे हैं कि सुकमा, बीजापुर और तेलंगाना के बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. इस इलाके को चारों ओर से 5000 से ज्यादा जवानों ने घेर रखा है और फायरिंग चल रही है. जानकारी मिली है कि फोर्स की मदद के लिए हेलीकॉप्टर से राशन-पानी भेजे जा रहे हैं. पुलिस और सुरक्षाबलों के बड़े अफसर लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं. दो दिनों से चल रही मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान होने की संभावना है.

हिड़मा, देवा सहित कई बड़े नक्सली घिरे

पुलिस विभाग से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि जिस इलाके में फोर्स घुसी हुई है ये खूंखार मोस्ट वांटेड नक्सली हिड़मा और देवा का इलाका है. करीब 150 नक्सलियों को जवानों ने घेरा हुआ है. दो दिनों से लगातार मुठभेड़ चल रही है. ऐसे में माना ये जा रहा है कि बड़ा एनकाउंटर हो सकता है. बस्तर के एक पुलिस अफसर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर NDTV को बताया कि इस बार सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है.