जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में जान गंवाने वाले रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया को सीएम विष्णु देव साय ने भी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मिरानिया के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और अंतिम यात्रा में कंधा देकर उन्हें अंतिम विदाई दी.
साय ने कहा कि आतंकवादियों की इस कायराना हरकत ने देश की आत्मा पर चोट किया है. पूरे प्रदेश के लिए भी यह दुख और पीड़ा का क्षण है. घिनौनी आतंकवादी घटना में प्रदेश ने अपना एक बेटा खो दिया है. उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने से जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित हुई, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिला और घाटी के विकास को गति मिली थी. आतंकवादियों ने पर्यटकों के जरिए कश्मीर और देश को अस्थिर करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि पूरा देश एकजुटता के साथ इस अमानवीय कृत्य का बदला लेगा. साय ने कहा कि पाकिस्तान के शह पर हुई इस हमले का अंजाम उसे भुगताना पड़ेगा.
परिवार का बंधाया ढांढस
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की भी मौत हो गई है. उनके पार्थिव शरीर को बुधवार की शाम को रायपुर लाया गया. आज गुरुवार की सुबह अंतिम यात्रा उनके समता कॉलोनी स्थित निवास से निकाली गई. अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए राज्यपाल रमेन डेका, सीएम विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह सहित अन्य नेता भी शामिल हुए.