Home देश बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा, आज किन शेयरों में...

बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा, आज किन शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा हलचल

6

स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी रही. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स लगभग 593 अंक चढ़ा, जबकि एनएसई निफ्टी 167 अंक के लाभ में रहा.तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 592.93 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,617.44 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, एक समय यह 655.84 अंक तक चढ़ गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 166.65 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,332.35 अंक पर बंद हुआ. निचले स्तर पर चुनिंदा वाहन, बैंक और आईटी शेयरों में लिवाली के साथ देश के विनिर्माण क्षेत्र में वृद्धि मार्च में आठ महीने के उच्चस्तर पर आने से घरेलू शेयर बाजार बढ़त में रहे. विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 1,390 अंक लुढ़क गया था जबकि एनएसई निफ्टी में 353 अंक की बड़ी गिरावट आई थी. आइए जानते हैं कि आज किन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली.

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स- वित्त वर्ष 25 के ऑर्डर इनफ्लो में आई गिरावट की खबरों के बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक के शेयर आज 6 फीसदी तक टूटे. बाजार बंद होने तक यह शेयर 3.27 फीसदी की गिरावट के साथ 282.45 रुपये पर रुक गया.

कल्याण ज्वेलर्स- आज बाजार में कल्याण ज्वेलर्स के कुल 3.8 करोड़ शेयरों ने हाथ बदले. सोन की कीमतों में तेजी की वजह से भी कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों को मदद मिल रही है. आज यह स्टॉक 11.58 फीसदी चढ़कर 511 रुपये पर बंद हुआ.

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स- गोल्डमैन सैक्स ने इस स्टॉक की रेटिंग में इजाफा किया है. साथ ही प्राइस टारगेट भी बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया है. आज कंपनी के शेयर 8 फीसदी चढ़े. बाजार बंद होने तक स्टॉक 6.91 फीसदी की बढ़त के साथ 1060.80 रुपये पर सेटल हुआ.

वोडाफोन आइडिया- कंपनी के शेयरों में आज भी तेजी जारी रही. इस तेजी के पीछे की वजह सरकार द्वारा कंपनी पर उनके कर्ज को इक्विटी में बदलना है. इसके बाद सरकार कंपनी में करीब 40 फीसदी की हिस्सेदार हो गई है. वीआई के शेयर आज 1.85 फीसदी की बढ़त के साथ 8.25 रुपये पर बंद हुए.

नेस्ले- BofA सिक्योरिटीज ने इस शेयर को अंडरपरफॉर्म से न्यूट्रल की श्रेणी में डालकर डाउनग्रेड कर दिया है. साथ ही इसके टारगेट प्राइस को 2140 पर रखा है. जो इसकी मौजूद कीमत से करीब 4 फीसदी की गिरावट दिखाता है. आज यह शेयर 1.04 फीसदी लुढ़ककर 2210.70 रुपये पर बंद हुआ.

बीएसई- वैल्यू के लिहाज से आज एनएसई पर सबसे एक्टिव स्टॉक बीएसई का रहा. यह स्टॉक 3.59 फीसदी चढ़ा. इसके वैल्यूएशन में 2710 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.

हेस्टर बायोसाइंस- आज एनएसई पर इस स्टॉक में सर्वाधिक बढ़त दर्ज की गई. यह स्टॉक 20 फीसदी चढ़क 1786.70 रुपये पर बंद हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here