Home छत्तीसगढ़ 39 परिसरों में EOW की छापेमारी, 90 लाख रुपये नगदी समेत कई...

39 परिसरों में EOW की छापेमारी, 90 लाख रुपये नगदी समेत कई दस्तावेज जब्त

38
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बड़ी छापेमारी की कार्रवाई की है. प्रदेश में आबकारी घोटाले मामले (Excise Scam) को लेकर 39 परिसरों में छापेमार कार्रवाई मंगलवार की सुबह से देर शाम तक चली. इसके तहत छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कई कारोबारियों के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू ने रेड डाली है. इसमें सभी ठिकानों से कुल 90 लाख रुपये नगदी समेत प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डेटा, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सोना-चांदी और अचल संपत्तियों में निवेश से जुड़े अभिलेखों को जब्त किया है.
बड़े पैमाने पर निवेश के साक्ष्य
आबकारी घोटाला प्रकरण के प्रमुख संदेहियों द्वारा घोटाले से हासिल अवैध धनराशि को विभिन्न व्यक्तियों के माध्यम से अलग-अलग व्यवसायों एवं संपत्तियों में बड़े पैमाने पर निवेश किया जाना पाया गया है. जब्त की गई सामग्री का विश्लेषण कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी किया गया है. मामले की जानकारी EOW ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर साझा की है.
विभाग ने ली गहराई से तलाशी
इस व्यापक अभियान के दौरान संदेहियों के निवास, व्यावसायिक परिसरों और अन्य संबंधित स्थलों पर ईओडब्ल्यू ने तलाशी ली. प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डेटा, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आदि कई चीजों को जब्त किया गया है. साथ ही, 90 लाख रुपये से अधिक की नकद राशि बरामद की गई है. जब्त की गई सामग्री का विभाग विश्लेषण कर रही है. प्रकरण में अग्रिम वैधानिक जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here