Home देश 2 स्टॉक्स, 1 अगले 6 महीने में होगा डबल, दूसरे में आएगी...

2 स्टॉक्स, 1 अगले 6 महीने में होगा डबल, दूसरे में आएगी 50% की गिरावट, दिग्गज इन्वेस्टर की भविष्यवाणी

4

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन जल्द ही ऊपरी स्तरों से दबाव नजर आया. निफ्टी 24,900 के आसपास 50 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि बैंक निफ्टी में करीब 250 अंकों की कमजोरी दिख रही है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मुनाफावसूली देखी जा रही है, जिससे चौतरफा दबाव बना है.

हालांकि, आईटी और मेटल सेक्टर की कंपनियों में अच्छा मूमेंटम बना हुआ है. SAIL करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ निफ्टी में टॉप गेनर बन गया है. टाटा स्टील, JSW स्टील और NMDC जैसे स्टॉक्स में भी खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं, ऑटो, डिफेंस, रियल एस्टेट और कैपिटल गुड्स सेगमेंट में बिकवाली का माहौल बना हुआ है.

मनीकंट्रोल में छपे एक लेख में सुशील केडिया बताते हैं कि कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में चार कैटेगरी होती हैं: एएमसी (AMC), एक्सचेंज, डिपॉजिटरीज और ब्रोकरेज फर्म्स. बीएसई (BSE) में उन्हें सबसे ज्यादा गिरावट की आशंका है, जहां से यह स्टॉक 50% तक टूट सकता है. वहीं, सीडीएसएल (CDSL) में उन्हें ज्यादा बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं है. उनका मानना है कि यह स्टॉक 6 महीने में दोगुना हो सकता है और गिरावट पर इसमें खरीदारी की सलाह दी जा रही है.

AMC शेयरों में सतर्कता बरतें, ब्रोकरेज स्टॉक्स में दिख रही है हलचल
निप्पन लाइफ, एचडीएफसी एएमसी और UTI एएमसी के चार्ट्स पर सेल सिग्नल दिख रहे हैं. इन स्टॉक्स में 30-35% की गिरावट की आशंका जताई गई है. इसके उलट ब्रोकरेज शेयरों में सुस्ती के बाद अब खरीदारी लौट सकती है. सुशील केडिया का मानना है कि एडलवाइस और SMC ग्लोबल में ब्रेकआउट हो चुका है, जबकि एंजेल वन और मोतीलाल ओसवाल पहले से ही अपट्रेंड में हैं. हालांकि इन ऊंचे स्तरों पर नई खरीद की सलाह नहीं दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here