Home देश दिन भर गिरता रहा शेयर बाजार लेकिन शाम को आ गई अच्छी...

दिन भर गिरता रहा शेयर बाजार लेकिन शाम को आ गई अच्छी खबर

6

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के लिए जीडीपी के आंकड़े जारी कर दिए हैं. दिसंबर तिमाही में भारत की विकास दर 6.2 फीसदी रही जो अनुमान 6.3 फीसदी से थोड़ी कम है. बता दें कि जारी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विकास दर 5.6% रही थी. ताजा आंकड़े शुक्रवार को जारी किए गए. तीसरी तिमाही की यह वृद्धि 6.3% के अनुमान से थोड़ी कम रही, लेकिन पूरे साल की विकास दर को 6.5% बनाए रखने में मदद मिली. दूसरी तिमाही में भारत की वृद्धि दर 5.6% पर पहुंच गई थी, जो लगभग दो साल में सबसे कम थी. सरकार ने पहले अग्रिम अनुमान में 6.4% वृद्धि का अनुमान लगाया था.

सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2022-23 के लिए विकास दर के अनुमान में संशोधन किया है. वित्त वर्ष 2023-24 का अनुमान 8.2% से बढ़ाकर 9.2% कर दिया गया है, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की विकास दर अब 7% से बढ़ाकर 7.6% कर दी गई है. मौजूदा वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में विकास दर 6.4% तक पहुंचने की संभावना है. अगले वित्त वर्ष में भी भारत की अर्थव्यवस्था इसी गति से बढ़ सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि टैक्स में सुधार और नीतिगत दरों में कटौती से वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद विकास की गति बनी रहेगी.
शेयर मार्केट धड़ाम
जीडीपी का आंकड़ा आने से पहले शेयर बाजार में भारी हलचल दिखी और गिरावट का सिलसिला जारी रहा. संभव है कि बाजार को जीडीपी के आंकड़ों के बारे में पहले से भनक लग गई थी जो कि अनुमान से कम रहने वाले थे. फरवरी के आखिरी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 1.9% यानी 1,414 अंक लुढ़ककर 73,198 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 1.86% या 420 अंक गिरकर 22,124 के स्तर पर आ गया. सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.
6 लाख करोड़ स्वाहा
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के कुल बाजार पूंजीकरण में 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आई. आईटी सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली, जिससे निफ्टी आईटी इंडेक्स 4.18% टूट गया. इसके अलावा, निफ्टी ऑटो 3.92%, निफ्टी मीडिया 3.48% और निफ्टी एफएमसीजी 2.62% की गिरावट के साथ बंद हुआ.