एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन-1 परीक्षा का रिजल्ट और टॉपर लिस्ट जारी कर दी है. इसे जेईई मेन की वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है. जेईई सेशन-1 में राजस्थान के आयुष ने टॉप किया है. जेईई मेन सेशन-1 परीक्षा में 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त किए हैं.
जेईई मेन सेशन-1 में राजस्थान के आयुष के अलावा कर्नाटक के कुशाग्र गुप्ता, दिल्ली के दक्ष और राजस्थान के रजित गुप्ता, यूपी के श्रेयास लोहिया, राजस्थान के सक्षम जिंदल, यूपी के सौरव ने भी 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किए हैं.
Toppers : जेईई मेन सेशन-1 में 100 पर्सेंटाइल पाने वाले छात्र
1- आयुष सिंघल-राजस्थान
2- कुशाग्र गुप्ता-कर्नाटक
3-दक्ष – दिल्ली (एनसीटी)
4- हर्ष झा- दिल्ली (एनसीटी)
5- रजित गुप्ता- राजस्थान
6- श्रेयस लोहिया-उत्तर प्रदेश
7- सक्षम जिंदल-राजस्थान
8- सौरव – उत्तर प्रदेश
9- विशाद जैन – महाराष्ट्र
10- अर्णव सिंह-राजस्थान
11- शिवेन विकास तोषनीवाल-गुजरात
12- साई मनोग्ना गुथिकोंडा – आंध्र प्रदेश
13- एस.एम. प्रकाश बेहरा – राजस्थान
14- बानी ब्रता माजी-तेलंगाना
100 पर्सेंटाइल स्कोर पाने वाले 5 छात्र राजस्थान के
जेईई मेन सेशन-1 में 100 पर्सेंटाइल स्कोर करने वाले 14 छात्रों में से 5 राजस्थान के हैं. इसके अलावा 2 दिल्ली, 2 यूपी, एक-एक कर्नाटक और महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से हैं. इस साल जेईई सेशन-1 के लिए 13 लाख 11 हजार 544 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से 12 लाख 58 हजार 136 ने परीक्षा दी थी. जेईई मेन परीक्षा में कुल 95.93 फीसदी छात्र उपस्थित हुए थे.
जेईई मेन सेशन-1 में बिहार के पाणिनी ने राज्य भर में टॉप किया है. उन्हें 99.99 पर्सेंटाइल अंक मिले हैं.
एनटीए ने जेईई मेन सेशन-1 परीक्षा में शामिल 39 परीक्षार्थियों के रिजल्ट नहीं जारी किए गए हैं. इन्हें अनुचित साधनों का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया था.