नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए उम्मीदवारों को 1 महीने का समय दिया गया है. नीट यूजी 2025 परीक्षा देने के इच्छुक स्टूडेंट्स 07 मार्च 2025 तक नीट यूजी परीक्षा दे सकते हैं. इसके लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर इन्फॉर्मेशन बुलेटिन चेक कर सकते हैं. नीट यूजी 2025 परीक्षा फॉर्म में एक छोटी सी भी गलती होने पर उसे रिजेक्ट किया जा सकता है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट उम्मीदवारों के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं (How to Fill NEET UG 2025 Exam Form). नीट यूजी परीक्षा फॉर्म भरते समय फोटो और साइन जैसी डिटेल्स को लेकर काफी अलर्ट रहने की जरूरत है. अगर आप एनटीए के निर्धारित फॉर्मेट में फोटो या बाकी डॉक्यूमेंट्स अपलोड नहीं करेंगे तो आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा. अगर ऐसा होता है तो आपको मेडिकल प्रवेश परीक्षा देने के लिए 1 साल का इंतजार करना होगा.
नीट यूजी परीक्षा फॉर्म कैसे भरें?
नीट यूजी परीक्षा फॉर्म 2025 के साथ उम्मीदवारों को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो भी लगानी होती है. इस बात का ध्यान रखें कि फोटो 1 जनवरी 2025 के बाद खींची गई हो यानी इसमें सिर्फ लेटेस्ट फोटो ही लगा सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवारों को अपने सिग्नेचर, बाएं और दाएं हाथ की उंगलियों और अंगूठे के निशान, नागरिकता प्रमाण पत्र (अगर लागू हो), सोशल कैटेगरी सर्टिफिकेट, 10वीं की मार्कशीट, 10वीं या समकक्ष परीक्षा का पासिंग सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट भी अटैच करने होंगे.
नीट यूजी परीक्षा फॉर्म गाइडलाइंस
1- उम्मीदवारों को बिना मास्क वाली हालिया क्लिक की हुई कलर फोटो लगानी होगी. इसमें कम से कम 80% चेहरा नजर आना चाहिए (कान के साथ). इस फोटो का बैकग्राउंड व्हाइट होना चाहिए.
2- सभी फोटोज़ PDF/JPG/JPEG फॉर्मेट में और एकदम स्पष्ट होनी चाहिए.
3- स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो 10 केबी से 200 केबी के बीच होनी चाहिए.
4- स्कैन की हुई पोस्टकार्ड साइज फोटो 10 केबी से 200 केबी के बीच होनी चाहिए.
5- स्कैन किए हुए बाएं और दाएं हाथों की उंगलियों और अंगूठे के निशानों का साइज 10 केबी से 200 केबी के बीच होना चाहिए.
6- हस्ताकक्षर किए हुए सिग्नेचर का साइज 10 केबी से 50 केबी के बीच होना जरूरी है.
7- स्कैन किए हुए कैटेगरी सर्टिफिकेट का साइज 50 केबी से 300 केबी के बीच होना चाहिए.
8- स्कैन किए हुए 10वीं सर्टिफिकेट का साइज 50 केबी से 300 केबी के बीच निर्धारित किया गया है.
9- हालिया निवास पते और परमानेंट निवास पते की स्कैन्ड कॉपी का आकार 50 केबी से 300 केबी के बीच होना जरूरी है.
10- स्कैन किए हुए NRI/ OCI/ Foreigner Certificate/ Documentary जैसे प्रूफ्स का साइज भी 50 केबी से 300 केबी के बीच होना जरूरी है.
11- PwD/PwBD certificate/UDID (स्वावलंबन) कार्ड की स्कैन की हुई कॉपी का साइज 50 केबी से 300 केबी के बीच होना चाहिए. एक ही पीडीएफ में दोनों साइड की फोटो रखें.
12- 5 डॉक्टरों की बेंच से मेडिकल सर्टिफिकेट इश्यू करवाएं. फिर उसकी स्कैन की हुई कॉपी को 50 केबी से 300 केबी साइज के बीच अपलोड कर दें.
13- इसके साथ ही 2 डॉक्टरों की बेंच से भी एक मेडिकल सर्टिफिकेट साइन करवाना होगा. उसकी स्कैन्ड कॉपी 50 केबी से 300 केबी साइज के बीच अपलोड कर दें.
14- अगर आप स्क्राइब की सुविधा लेंगे तो स्क्राइब की फोटो 10 केबी से 200 केबी के बीच के साइज में अपलोड करनी होगी.
15- स्क्राइब के सिग्नेचर वाली स्कैन्ड कॉपी का साइज 10 केबी से 50 केबी के बीच होना चाहिए.
16- स्क्राइब की क्वॉलिफिकेशन का सर्टिफिकेट स्कैन करके 50 केबी से 300 केबी साइज में अपलोड करना होगा.
17- आप नीट यूजी परीक्षा में स्क्राइब का इस्तेमाल करेंगे, इसकी अंडरटेकिंग का पत्र स्कैन करके 50 केबी से 300 केबी साइज के बीच अपलोड करना अनिवार्य है.
18- आईडी प्रूफ की स्कैन्ड कॉपी 10 केबी से 200 केबी साइज के बीच होनी चाहिए.
19- अगर आप किसी तरह के फिजिकल लिमिटेशन से पीड़ित हैं तो इसकी जानकारी भी नीट यूजी परीक्षा फॉर्म में देनी होगी.