Home मध्य प्रदेश निवेशकों को आकर्षित करने औद्योगिक नीति में मौजूद है विशेष प्रोत्साहन :...

निवेशकों को आकर्षित करने औद्योगिक नीति में मौजूद है विशेष प्रोत्साहन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

14

भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बिल्डिंग सर्विसेज एण्ड इण्डस्ट्रियल कम्पनी इबारा कॉर्पोरेशन के ओवरसीज बिजनेस डिवीजन के एक्जिक्यूटिव मासाहिरो सेरीकावा से मुलाकात की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक पम्पों, कम्प्रेशरों और जल उपचार प्रणालियों के लिये विनिर्माण और अनुसंधान एवं विकास सुविधा के लिये एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करने के लिये नई औद्योगिक नीति के तहत विशेष प्रोत्साहन और सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में स्वच्छ जल आपूर्ति और जल निकासी प्रणालियों, औद्योगिक इंजन और पम्पों के उत्पादन के लिये जापानी तकनीकों और विशेषज्ञों के सहयोग से नई साझेदारी विकसित होगी। उन्होंने इबारा कॉर्पोरेशन को मध्यप्रदेश में निवेश और सहयोग के लिये आमंत्रित करते हुए कहा कि हमारी सरकार हर संभव समर्थन देने के लिये प्रतिबद्ध है।

इबारा के डिवीजनल एक्जिक्यूटिव सेरीकावा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ हुई बैठक निश्चित ही सफल रही है। उन्होंने प्रदेश की प्रगति संबंधी विस्तृत चर्चा की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here