कुम्हारी। तेज रफ्तार ने मध्य रात्रि कुम्हारी में एक युवक और एक युवती की जान ले ली।
शुक्रवार के रात लगभग दो बजे दो युवती एवं एक युवक स्कूटी से कुम्हारी ढाबा मे खाना खाकर घर लौट रहे थे। उनकी गाड़ी इतनी तेज थी कि सर्विस रोड पर फ्लाईओवर के नीचे सामने से आ रही मारूति इको से टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि चालक युवक गाड़ी के बोनेट में जा घुसा। दुर्घटना में खारून ग्रीन्स कालोनी कुम्हारी निवासी हर्ष साहू उम्र 19 वर्ष और नेहा भास्कर उम्र 17 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं नीतू वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका कुम्हारी के ही एक निजी अस्पताल मे ईलाज जारी है।