प्रदेश में 20 जनवरी से आचार संहिता लागू:राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक में निर्णय
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों के कार्यकाल पूरे हो चुके हैं।अब संविधान के अनुसार निर्वाचन कराया जाना आवश्यक है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने आज आगामी चुनावों को कराये जाने का निर्णय ले चुका है।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त अजय सिंह ने बैठक के दौरान चुनाव की और आचार संहिता लागू किये जाने के तिथि की घोषणा कर दी है। आयुक्त सिंह ने 20 जनवरी से आचार संहिता लागू होने तथा 1 मार्च के पूर्व नगरीय निकाय के चुनाव करायें जाने की घोषणा कर दी है।
आचार संहिता लगने के साथ ही राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है।