भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर PEACS मीडिया और अन्य सर्वे ने चौंकाने वाली जानकारी दी है। ताजा सर्वे के मुताबिक प्रदेश में बीजेपी को झटका लग सकता है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों के पहले ही कयासों का दौर शुरू हो गया है। एक तरफ बीजेपी कई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर जोरशोर से प्रचार-प्रसार में जुटी है। वहीं, सत्ताधारी कांग्रेस लगातार जमीनी स्तर से कार्यकर्ताओं को जोड़ने में लगी है। कांग्रेस ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में 15 साल तक सत्ता में काबिज रहने वाली बीजेपी को बेदखल, जोरदार वापसी की थी। इसी बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वे किया है। ताजा सर्वे के मुताबिक प्रदेश में बीजेपी को झटका लग सकता है।
ताजा सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस को 55 से 60 सीटें मिलने के आसार है। जबकि बीजेपी मात्र 30 से 35 सीट पर सिमटती नजर आ रही है। इसके अलावा अन्य के खाते में एक से तीन सीटें जा सकती हैं। वहीं, अगर वोट शेयर की बात करें तो प्रदेश में कांग्रेस को 2018 में 43 प्रतिशत वोट मिले थे। इस बार 45.1 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में बहुमत का आंकड़ा 46 है।
मध्य प्रदेश में किस पार्टी की सरकार? सर्वे से बीजेपी चिंतित; कांग्रेसी गदगद
वोट शेयर में बीजेपी को फायदा
उक्त सर्वे को देखकर बीजेपी को झटका लग सकता है। लेकिन इस बात से नाकारा नहीं जा सकता कि बीजेपी 2018 विधानसभा चुनाव के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करेगी। पिछले चुनाव में बीजेपी को मात्र 33 फीसदी वोट मिले थे, जो इस बार 38.9 फीसदी तक होने के आसार हैं। वहीं, अन्य का वोट शेयर घटेगा। पिछले चुनाव में अन्य को 24 फीसदी वोट मिले थे, इस बार अन्य के वोट शेयर में गिरावट आकर 16 फीसदी वोट मिलने की संभावना व्यक्त किया गया है।