Home Chattisgarh आम जनता को बहुत जल्द कुम्हारी टोल प्लाजा से छुटकारा मिलने की...

आम जनता को बहुत जल्द कुम्हारी टोल प्लाजा से छुटकारा मिलने की उम्मीद जागी: मंत्री गडकरी ने लिखा पत्र 

40

रायपुर। टोल प्लाजा कुम्हारी से राहगीरों को समय सीमा समाप्त होने के बाद भी टोल टैक्स देने मजबूर होना पड़ता है। विगत दिनों रायपुर,दुर्ग, भिलाई और आसपास के नागरिकों व्दारा कुम्हारी टोल टैक्स हटाने के लिए आंदोलन भी किया गया था। लेकिन प्रशासन ने बल पूर्वक उक्त आंदोलन को समाप्त कर दिया था।

 रायपुर शहर के नव निर्वाचित सांसद और आठ बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आम नागरिकों की समस्याओं और नाराज़गी को भांपते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कुम्हारी में लगभग 15 वर्षों से संचालित टोल प्लाजा को बंद करने के लिए निवेदन किये थे। उक्त समस्या से जनता को निजात दिलाने के लिए गडकरी ने सांसद बृजमोहन को जारी पत्र की प्रति प्रदान की है। जिसमें टोल प्लाजा कुम्हारी जोकि राजमार्ग क्रमांक 53 पर 281 किमी को बंद करने की कार्यवाही से संबंधित है।
    केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी व्दारा पत्र जारी किये जाने के बाद आंदोलनकारियों और आम लोगों में खुशी की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here