Home chhattisgarh दिव्यांग ने कम्प्यूटर कोर्स की पढ़ाई हेतु सहयोग राशि के लिए दिया...

दिव्यांग ने कम्प्यूटर कोर्स की पढ़ाई हेतु सहयोग राशि के लिए दिया आवेदन

64

कलेक्टर ने कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर रोजगार दिलाने का दिया आश्वासन

जवाहर नगर निवासियों ने लाउडस्पीकर बंद कराने दिया आवेदन

जनदर्शन में आज 137 आवेदन प्राप्त हुए

दुर्ग, 11 सितम्बर । कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रति सोमवार को आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले के विभिन्न स्थानों से पहंुचें लोगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते हुए प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में आज 137 आवेदन प्राप्त हुए।

कुम्हारी निवासी ने कम्प्यूटर कोर्स की पढ़ाई हेतु सहयोग राशि के लिए आवेदन दिया। आवेदन देते हुए बताया कि वह पैरो से दिव्यांग हैं, उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही है। पैसों के अभाव के कारण वह आगे की पढ़ाई कम्प्यूटर कोर्स करने में असमर्थ है। उन्होंने बताया कि पिताजी को पैरालिसिस होने के कारण घर में किसी भी प्रकार का आय का स्त्रोत नही होने के कारण आगे की पढ़ाई नही कर पा रही है। इस हेतु कलेक्टर से कम्यूटर कोर्स करने के लिए सहयोग राशि की मांग की। इस पर कलेक्टर ने रोजगार कार्यालय अधिकारी से चर्चा कर कम्प्यूटर कोर्स उपरांत कम्प्यूटर ऑपरेटर की पद पर रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया।

जवाहर नगर भिलाई निवासियों ने लाउडस्पीकर बंद कराने के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि जवाहर नगर भिलाई मंे सुबह शाम रोज लाउडस्पीकर बजाने से निवासियों को रोज परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लाउडस्पीकर बजाने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। निवासियों द्वारा समझाईश दिए जाने पर भी आवाज कम नही किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने नगर निगम भिलाई को कार्यवाही करने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here